प्रयागराज मण्डल में चला मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान, 4 लाख रुपये से अधिक वसूला गया जुर्माना

प्रयागराज मण्डल में चला मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान, 4 लाख रुपये से अधिक वसूला गया जुर्माना

683 यात्रियों को किया गया प्रभारित

6 अवैध वेंडरों को भेजा गया जेल

रेल यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक एवं नियमबद्ध यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए प्रयागराज मण्डल द्वारा जून माह में ट्रेनों एवं स्टेशनों पर विशेष सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हिमांशु शुक्ला के निर्देशानुसार संचालित किया गया। इसका उद्देश्य बिना टिकट एवं अनियमित टिकट यात्रा पर प्रभावी नियंत्रण रखते हुए यात्रियों को नियमबद्ध और वैध टिकट के साथ यात्रा के प्रति जागरूक करना था।

प्रयागराज मण्डल में 06 जुलाई को प्रयागराज जंक्शन पर, 11 जुलाई को मिर्ज़ापुर में एवं 13 जुलाई को प्रयागराज छिवकी में बिना टीकट, अनियमित टिकट, बिना बुक किए गए समान, गंदगी फैलाने वालों एवं अवैध वेंडरों के विरुद्ध अभियान चलाया गया । इस अभियान में 24 अवैध वेंडरों को पकड़ अग्रिम कार्यवाई हेतु रेलवे सुरक्षा बल के सुपुर्द किया गया, मजिस्ट्रेट कार्यवाई के उपरांत इनमें से 6 अवैध वेंडरों को जेल भेज दिया गया ।

प्रयागराज जंक्शन पर चलाये गए मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान में वाणिज्य विभाग के 13 टिकट चेकिंग स्टाफ ने रेलवे सुरक्षा बल व राजकीय रेलवे पुलिस के 15 कर्मचारियों के सहयोग से अभियान चलाया । इस अभियान में 15 गाड़ियों को चेक कर 340 यात्रियों से 2,30,620/- रुपये वसूले गए । इसमें 142 यात्रियों से बिना टिकट यात्रा के लिए 1,38,180/- रुपये जुर्माना वसूला गया, 196 यात्रियों से अनियमित टिकट पर यात्रा के लिए 91,840/- रुपये जुर्माना वसूला गया एवं 2 यात्रियों से गंदगी फैलाने के लिए के लिए 600/- रुपये जुर्माना वसूला गया । इस अभियान में 6 अवैध वेंडरों को पकड़कर हेतु रेलवे सुरक्षा बल के सुपुर्द किया गया ।

मिर्ज़ापुर स्टेशन पर चलाये गए मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान में वाणिज्य विभाग के 7 टिकट चेकिंग स्टाफ ने रेलवे सुरक्षा बल व राजकीय रेलवे पुलिस के 7 कर्मचारियों के सहयोग से अभियान चलाया । इस अभियान में 6 गाड़ियों को चेक किया गया । इस अभियान में 16 अवैध वेंडरों को पकड़कर हेतु रेलवे सुरक्षा बल के सुपुर्द किया गया ।

इसी क्रम में प्रयागराज छिवकी पर चलाये गए मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान में वाणिज्य विभाग के 15 टिकट चेकिंग स्टाफ ने रेलवे सुरक्षा बल व राजकीय रेलवे पुलिस के 12 कर्मचारियों के सहयोग से अभियान चलाया । इस अभियान में 20 गाड़ियों को चेक कर 343 यात्रियों से 2,07,950/- रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गए । इसमें 117 यात्रियों से बिना टिकट यात्रा के लिए 1,05,700/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, 221 यात्रियों से अनियमित टिकट पर यात्रा के लिए 1,01,250/- रुपये जुर्माना वसूला गया एवं 5 यात्रियों से गंदगी फैलाने के लिए के लिए 1000/- रुपये जुर्माना वसूला गया । इस अभियान में 2 अवैध वेंडरों को पकड़कर हेतु रेलवे सुरक्षा बल के सुपुर्द् कर दिया गया ।

भारतीय रेल अधिनियम के अंतर्गत बिना टिकट या अनियमित टिकट पर यात्रा करना दंडनीय अपराध है, जिसमें जुर्माना, कारावास या दोनों का प्रावधान है। प्रयागराज मण्डल, उत्तर मध्य रेलवे अपने सभी सम्मानित यात्रियों से अपील करता है कि वे उचित और वैध टिकट लेकर ही यात्रा करें और रेलवे को सुरक्षित एवं अनुशासित बनाए रखने में अपना सहयोग प्रदान करें।