बेरोजगार युवक से आय प्रमाण पत्र के लिए 5000 रुपये मांगने का आरोप, लेखपाल पर कार्यवाही की मांग

फिरोज़ाबाद । थाना नारखी के ग्राम जाटऊ निवासी चक्रेश कुमार ने सोमवार को जिला प्रशासन को दिए गए शिकायती पत्र में लेखपाल पवन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने आय प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट लगाने के बदले ₹5000 की रिश्वत की मांग की।

चक्रेश कुमार ने बताया कि उसने 19 मई 2025 को नारखी जन सेवा केंद्र से आय प्रमाण पत्र हेतु ऑनलाइन आवेदन किया था। जब वह रिपोर्ट के लिए लेखपाल पवन के पास गया तो लेखपाल ने ₹5000 देने की मांग की। पैसे देने से इनकार करने पर कथित रूप से लेखपाल ने रिपोर्ट में गलत जानकारी भर दी और प्रमाण पत्र अस्वीकृत करवा दिया।

दूसरी ओर, प्राप्त अस्वीकृति पत्र में प्रमाण पत्र निरस्त किए जाने का कारण "वेतन स्लिप संलग्न करें" बताया गया है, जबकि आवेदक ने स्पष्ट किया है कि वह बेरोजगार है और उसके पास कोई वेतन पर्ची नहीं है।

चक्रेश कुमार ने आरोप लगाया कि संबंधित लेखपाल क्षेत्र में नहीं आते, बल्कि पैसे लेकर घर से ही रिपोर्ट लगा देते हैं। उन्होंने इस पूरे प्रकरण की जांच कर लेखपाल पवन के खिलाफ सख्त प्रशासनिक कार्यवाही की मांग की है।

लेखपाल ने पैसे मागने के आरोप को गलत बताया है ।