महिला से छेड़छाड़ के मामले में आरोपी चन्द्रपाल बाबा आश्रम क पीछे से गिरफ्तार

फिरोजाबाद, 13 जुलाई 2025।जनपद फिरोजाबाद के थाना नारखी क्षेत्र में महिला से छेड़छाड़ और गलत कार्य के गंभीर मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी चन्द्रपाल बाबा को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के अंतर्गत की गई।

थाना नारखी में मु0अ0सं0 205/25, धारा 74 व 64 बीएनएस में पंजीकृत मुकदमे में यह आरोप लगाया गया था कि चन्द्रपाल बाबा नामक व्यक्ति ने एक महिला को बच्चा होने की दवा देने के बहाने अपने झांसे में लिया और उसके साथ छेड़छाड़ तथा गलत कार्य किया।

घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और आरोपी की तलाश में जुट गई। अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी टूंडला के नेतृत्व में गठित थाना नारखी पुलिस टीम ने सटीक सूचना के आधार पर 13 जुलाई को मनिया खेडा स्थित आश्रम के पीछे से चन्द्रपाल बाबा को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है और उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया जा चुका है।

आरोपी का विवरण:

  • नाम: चन्द्रपाल बाबा
  • पिता का नाम: स्व. किशनलाल
  • निवासी: मनिया खेडा, थाना नारखी, जनपद फिरोजाबाद

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:

  1. राकेश कुमार गिरी ? थानाध्यक्ष, थाना नारखी
  2. उपनिरीक्षक सुधीर कुमार ? थाना नारखी
  3. मुख्य आरक्षी 153 सुधीर कुमार ? थाना नारखी
  4. आरक्षी 591 राजकुमार ? थाना नारखी

इस पूरे घटनाक्रम से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार चन्द्रपाल बाबा खुद को धार्मिक गतिविधियों से जुड़ा व्यक्ति बताता था, परंतु इस घटना ने उसकी सच्चाई उजागर कर दी। पुलिस की इस तत्परता से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है और उम्मीद जताई है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

रिपोर्ट: बबलू फरमान, फिरोजाबाद।