नारखी के बछगांव में दर्दनाक हादसा: पंखे में करंट आने से युवक की मौत

फिरोजाबाद। थाना नारखी क्षेत्र के ग्राम बछगांव में देर रात एक दर्दनाक हादसे में 22 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई। हादसा रात लगभग 11 बजे का बताया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक युवक की पहचान जितेंद्र कुमार उर्फ बंटी शंखवार (उम्र 22 वर्ष) के रूप में हुई है। भीषण गर्मी के चलते बंटी ने पंखा चलाया, लेकिन पंखे में पहले से करंट प्रवाहित हो रहा था, जिससे उसे जोरदार झटका लगा और वह अचेत हो गया।

परिजन तत्काल उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बंटी एक बीज कंपनी में कार्यरत था और परिवार का सबसे बड़ा बेटा होने के कारण घर की जिम्मेदारियों का बोझ उसी के कंधों पर था।

बंटी की असमय मृत्यु से परिवार में कोहराम मच गया है। मां-बाप और अन्य परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है।

रिपोर्ट-फिरोजाबाद से बबलू फरमान