हरदोई में सियार के आतंक से गांव में दहशत, खेत और शौच को गई दो महिलाएं घायल, मेडिकल कॉलेज रेफर

हरदोई। जिले के टड़ियावां थाना क्षेत्र के ग्राम पुरवा देवरिया में रविवार दोपहर एक जंगली सियार के हमले से अफरा-तफरी मच गई। सियार ने खेत में काम कर रही और शौच के लिए गई दो महिलाओं पर अचानक हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं।

जानकारी के अनुसार, गीता देवी (50) पत्नी रमेश कुमार कश्यप अपने खेत में नीमकौरी बीन रही थीं, तभी एक जंगली सियार ने उन पर हमला कर दिया। कुछ ही देर में गांव की ही गंगा देवी (55) पत्नी भोले रैदास जो शौच के लिए खेत की ओर गई थीं, उन्हें भी सियार ने निशाना बनाया।

महिलाओं की चीख-पुकार सुनकर खेतों में काम कर रहे अन्य ग्रामीण मौके पर दौड़े और किसी तरह सियार को भगाकर दोनों महिलाओं को बचाया। तुरंत परिजनों को सूचना दी गई और एम्बुलेंस की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टड़ियावां ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर हालत में उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में जंगली जानवरों की सक्रियता बढ़ गई है। उन्होंने वन विभाग और प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। ग्रामीणों का कहना है कि वन्यजीवों के बढ़ते खतरे से वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।