शराब चोरी में फरार चल रहे पांच बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

बरेली। थाना कैंट क्षेत्र स्थित कठपुला पुल के पास शनिवार तड़के पुलिस और शराब चोरी में वांछित बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की घेराबंदी देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश रविंद्र के पैर में गोली लग गई, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके से उसके चार साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस के अनुसार, पकड़े गए पांचों बदमाश हाल ही में हुई शराब चोरी की दो वारदातों में वांछित थे। शुक्रवार रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने कठपुला पुल के पास जंगल की ओर से आ रहे संदिग्धों की घेराबंदी की। पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें जवाबी कार्रवाई में रविंद्र घायल हो गया।गिरफ्तार आरोपियों के नाम रविंद्र पुत्र गजेंद्र पाल निवासी धनोरा, थाना भमोरा, बरेली सियानंद उर्फ श्याम निवासी भमोरा, बरेली अवनीश निवासी सेरहा, दातागंज, बदायूं गुड्डू निवासी तजपुरा, भमोरा, बरेली
जगतपाल निवासी ढका, विशारतगंज, बरेली बरामद सामग्रीपुलिस ने मौके से दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा, 15 हाफ बोतल अंग्रेजी शराब, एक पेटी देसी शराब, दो मोटरसाइकिलें (स्प्लेंडर प्लस और डिस्कवर) बरामद की हैं।पूछताछ में आरोपियों ने अन्य चोरी की वारदातों में भी संलिप्तता स्वीकारी है। पुलिस इनके आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है। मुठभेड़ के दौरान किसी भी पुलिसकर्मी को चोट नहीं आई है।थाना कैंट प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। घायल बदमाश का इलाज पुलिस अभिरक्षा में चल रहा है।