इज्जतनगर के तत्वावधान में ’विश्व जनसंख्या दिवस’ के अवसर पर बाह्य रोगी विभाग में गोष्ठी का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. यू.एस. नाग की अध्यक्षता में किया गया।

पूर्वोत्तर रेलवे मंडल चिकित्सालय, इज्जतनगर के तत्वावधान में ?विश्व जनसंख्या दिवस? के अवसर पर बाह्य रोगी विभाग में गोष्ठी का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. यू.एस. नाग की अध्यक्षता में किया गया।

गोष्ठी में अपना संबोधन देते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. नाग ने कहा कि हमारे देश के साथ दुनिया की आबादी दिन दूनी और रात चौगुनी बढ़ रही है। जनसंख्या नियंत्रण के क्षेत्र में किए जा रहे सारे प्रयास भी विफल साबित हो रहे है। यहाँ लोग अभी भी जनसंख्या की भयावहता को समझ नहीं पा रहे हैं कि यह भविष्य में हमें नुकसान कितना पहुचा सकती है। उन्होंने कहा कि बिना जागरूकता और शिक्षा के प्रसार के इस पर अंकुश नहीं लगाया जा सकता।

अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. मनोहर ने परिवार नियोजन के क्षेत्र में उपलब्ध संसाधनों पर विस्तार से जानकारी देने हुए रेल कर्मचारियों का आवाह्न किया कि वे परिवार नियोजन अपनाये तथा अपने सहकर्मियों को परिवार नियोजन अपनाने के लिए प्रेरित करें।

स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. विदुशी ने परिवार नियोजन में अपनाई जाने वाली आधुनिक सर्जिकल तकनीक के बारे में विस्तार से प्रकाश डालते हुए पुरूष रेल कर्मचारियों से अपील की कि वे परिवार नियोजन को अपनायें क्योंकि पुरुषों में शैल्ड क्रिया अत्यधिक सुरक्षित एवं आसान है और इसका कोई साइड इफैक्ट नहीं है।

सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी डा. विनीथा शर्मा परिवार नियोजन के क्षेत्र में अपनाई जाने वाली गर्भ निरोधक दवाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इनका इस्तेमाल केवल चिकित्सक की सलाह पर ही लेना चाहिए। यदि कॉपर-टी महिलाओं पर सूट करती है तो गर्भ निरोधक गोलियों के उपयोग से बचें।

गोष्ठी में वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधीकारी डॉ. आशुतोष शंखधार व डॉ. सचिन श्रीवास्तव; मंडल चिकित्सा अधीकारी डॉ. गाबा व डॉ प्राची वर्मा सहित अन्य समस्त चिकित्सक, पैरामेडीकल स्टाफ तथा चिकित्सालय में उपस्थित अन्तःरंग एवं वाहृय विभाग के रोगी एवं उनके परिजन उपस्थित थे। इस अवसर पर बैनर एवं पोस्टर लगाकर एक प्रदर्शनीय आयोजन किया गया।