अस्पताल में इलाज के दौरान युवती से छेड़छाड़, दुष्कर्म की कोशिश का आरोप, डॉक्टर फरार

बरेली। इज्जतनगर के पीर बहोड़ा स्थित यूनिवर्स अस्पताल में इलाज के दौरान एक युवती के साथ डॉक्टर द्वारा छेड़छाड़ और दुष्कर्म की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता के भाई की तहरीर पर इज्जतनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी डॉक्टर की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी डॉक्टर फरार बताया जा रहा है।पीड़िता के भाई के मुताबिक, उसकी बहन की तबीयत खराब होने पर गुरुवार को यूनिवर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार को डिस्चार्ज मिलने के बाद जब बहन घर लौटी तो उसने रोते हुए पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।युवती ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे डॉक्टर नईम ने उसके साथ इलाज के बहाने छेड़छाड़ की और दुष्कर्म का प्रयास किया। युवती के अनुसार, जब उसने विरोध किया और शोर मचाया तो आरोपी डॉक्टर मौके से भाग गया। भयवश उसने अस्पताल में किसी को कुछ नहीं बताया, लेकिन घर पहुंचते ही परिजनों को आपबीती सुनाई।परिजनों ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए इज्जतनगर थाने में तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष इज्जतनगर के अनुसार, मामला गंभीर है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। अस्पताल प्रबंधन से भी पूरे मामले में जवाब-तलब किया गया है।स्थानीय लोगों और परिजनों में घटना को लेकर गहरा आक्रोश है और वे आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।