बरखेड़ा में कोमिल प्रसाद महाविद्यालय की जमीन हड़पने की लोगों ने की शिकायत

फर्जी सेल डीड से हड़प कर ली गई महाविद्यालय की जमीन।

पीलीभीत। बरखेड़ा कस्वे में महाविद्यालय सोशायटी के नाम पहले जमीन दान में ली फिर फर्जी सेल डीड के सहारे बिक्री कर दी। बरखेड़ा में जहां नगर पंचायत की सरकारी जमीन को हड़प किया गया तो वही नीजी जमीन को हथियाने के लिए बहुत ही चतुराई से कुछ लोगों ने एजूकेशन सोशायटी के माध्यम से कोमिल प्रसाद महाविद्यालय के नाम दान पात्र करवाया जिसमें 12 वीघा से अधिक जमीन का दान हुआ जवकि सोशायटी को वास्तविक रूप रजिस्टर कराया गया या नही यह भी अभी संदेह में है क्योंकि सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सोशयटी रजिस्ट्रेशन की जानकारी नहीं मिल पा रही है।फिलाहल मामले को लेकर लगातार शिकायतें की गई थी जिस पर राजस्व टीम जांच कर रही है।वही एसडीएम ने एक अखबार को दिए अपने व्यान में सरकारी जमीनों से कब्जा हटवाने की वात कही है।