मिशन जलजीवन से हो रही स्वच्छ मीठे पानी की वर्वादी।

बरदान की जगह अभिशाप वन रहा मिशन जलजीवन।

पीलीभीत। बरखेड़ा क्षेत्र में मिशन जलजीवन के तहत करोड़ों की टंकी तथा वाटर सप्लाई हेतू पाईप लाईन डाली गई है जो अव लोगों को मुसीबत का सबब वन रही है जहां पाईप डालने के लिए सड़को की खुदाई हुई थी तो वही अव वाटर लीकेज की समस्या से सड़कों पर पानी भर रहा है टंकियों में टोटी भी नहीं है हालांकि रोड खुदाई के वाद कुछ जगहों पर पाटा भी गया परन्तु कई गांवों में आज भी रोडो की हालत खराव है वहीं दूसरी तरफ स्वच्छ मीठे पानी की जमकर बर्बादी हो रही है।आज कई शहर और कस्बे ऐसे हैं जहां पीने के लिए लोग खरीदकर पानी पीते हैं क्योंकि उनके यहां स्वच्छ मीठे पानी का स्तर वेहद कम हो गया है। भूमिगत प्राकृतिक स्वच्छ जल के संसाधन सीमित है अगर ऐसे ही पीने योग्य साफ पानी की बर्बादी होती रही तो भविष्य में पानी की दिक्कत हो सकती।