गांवो में सफाई कर्मचारी मौजूद फिर भी साफ सफाई का निकाला जा रहा पंचायतों से पैसा।

बरखेड़ा की ग्राम पंचायतों में साफ सफाई के नाम पर सरकारी धन को लगा रहे ठिकाने।

पीलीभीत। बरखेड़ा क्षेत्र में ग्राम पंचायतों में गांव की साफ सफाई के नाम पर जमकर वंदरवाट का खेल खेला जा रहा है। सरकार ग्राम पंचायतों में सफाई कर्मचारी भी नियुक्त किए हुए है उसके वावजूद साफ सफाई का काम पूरा नही हो पा रहा है। लाखों रुपए सालाना सफाई कर्मचारी को वेतन मिलता है इसके वावजूद ग्राम पंचायत सचिव और प्रधान साफ सफाई के नाम पर पैसा निकाल रहे हैं।सबाल उठता है की ग्राम पंचायतों में क्या समुचित विकास हो गया है जो जो पैसा सफाई कर्मचारी के होते हुए भी अधिक साफ सफाई पर खर्च हो रहा है वही सूत्रों की माने तो कुछ गांवों को छोड़कर अधिकांश की साफ सफाई ही हालत खराव है। बरखेड़ा की ग्राम पंचायतों में जहां अगली साल पंचायत चुनाव होना है तो सरकारी खजाने को खाली करने का हर हथकंडा अपनाया जा रहा है।