हरदोई में कर्तव्यों में लापरवाही पर दो उपनिरीक्षक लाइन हाजिर, जांच में दोषी पाए जाने पर एसपी ने की कार्रवाई, सभी को कार्यों में शिथिलता न बरतने के निर्देश

हरदोई। जिले में कर्तव्यों में लापरवाही बरतने पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने सख्त रुख अपनाया है। थाना कोतवाली देहात पर तैनात उपनिरीक्षक चंद्र प्रकाश दुबे और थाना कछौना में तैनात उपनिरीक्षक नरेंद्र सैनी को तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन हरदोई में स्थानांतरित कर दिया है।

उपनिरीक्षक चंद्र प्रकाश दुबे पर आईजीआरएस और जनशिकायतों के समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में लापरवाही बरतने के आरोप लगे हैं। वहीं, उपनिरीक्षक नरेंद्र सैनी पर विवेचना में गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। दोनों मामलों में दोष सिद्ध होने पर यह कार्रवाई की गई।

एसपी नीरज कुमार जादौन ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि जनपद के किसी भी पुलिस अधिकारी या कर्मचारी द्वारा अपने कर्तव्यों के प्रति शिथिलता या उदासीनता बरतने पर सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनशिकायतों व विवेचनाओं का समयबद्ध, निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है, जिसमें कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पुलिस कप्तान के इस फैसले को प्रशासनिक सख्ती के रूप में देखा जा रहा है, जिससे जिले के अन्य पुलिसकर्मियों को भी अपने कार्य के प्रति सजगता बरतने का संदेश गया है।