प्रयागराज-लालकुआं-प्रयागराज विशेष गाड़ी के रेक संरचना में निम्नवत संशोधन किया गया है।

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु चलाई जा रही 04117/04118 प्रयागराज-लालकुआं-प्रयागराज विशेष गाड़ी के रेक संरचना में निम्नवत संशोधन किया गया है।

संशोधित रेक संरचना के अनुसार प्रयागराज जं. से 17 से 31 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक गुरूवार को चलने वाली 04117 प्रयागराज-लालकुआं विशेष गाड़ी तथा लालकुआं से 18 जुलाई से 01 अगस्त तक प्रत्येक शुक्रवार को चलने वाली 04118 लालकुआं-प्रयागराज विशेष गाड़ी में जेनरेटर सह लगेजयान का 01, एल.एस.एल.आर.डी. का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे.