सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ एनसीसी शिविर का हुआ समापन

अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय में 8 यूपी बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का समापन सम्मान व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ। कैडेट्स द्वारा प्रस्तुत की गई देश भक्ति व बृज संस्कृति की झलकियों को खूब सराहा गया। वहीं, प्रेरणा के प्रतीक उत्तर प्रदेश के गौरव विषय पर बनाई रंगोली आकर्षण का केंद्र रही।

कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने कहा कि एनसीसी कैडेट्स राष्ट्र के लिए विश्वास और शक्ति का प्रतीक बनकर उभरे हैं। यहां जो प्रशिक्षण प्राप्त किया है, वह केवल एक प्रक्रिया नहीं, बल्कि जीवन की दिशा है। हमारा संकल्प होना चाहिए कि दुनिया की कोई भी शक्ति हमारी ओर आंख उठाकर न देख सके। अनुशासन, समर्पण और दृढ़ निष्ठा के साथ आगे बढ़ेंगे तो सफलता कदम चूमेगी। समापन समारोह में कैंप कमांडेंट कर्नल अजय लूंबा ने कहा कि स्पर्धा और अनुशासन ही एनसीसी की आत्मा हैं, इन्हीं से भविष्य के मजबूत नेतृत्व का निर्माण होता है। कैडेट्स के लिए बधाई देते हुए कहा कि लगन और समर्पण भाव ही इस कैंप की सफलता का मूल मंत्र है। शिविर के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में कैडेट्स ने जबरदस्त उत्साह और तालमेल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता जूनियर डिवीजन ड्रिल में बाबू लाल जैन इंटर कालेज की टीम प्रथम, डीएबी इंटर कालेज द्वितीय स्थान पर रही। सीनियर डिवीजन में धर्म समाज कालेज प्रथम व वार्ष्णेय डिग्री कालेज दूसरे स्थान पर रही। इनके साथ ही टेंट पिचिंग, गार्ड आफ आनर, मार्च पास्ट जैसी प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीमों को सम्मानित किया गया। पूर्व सीनियर कैडेट्स भाग्यश्री, गरिमा, चारु शर्मा, शुभम, ध्रुव शर्मा, बाबू ने अपने अनुभव साझा करते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। अग्निवीर भर्ती के लिए गर्गी कौशिक ने विषयों को सरलता से समझाया। जिससे कैडेट्स को परीक्षा की तैयारी में विशेष लाभ हुआ। समापन समारोह के बाद आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कैडेट्स ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। इसके पश्चात शिविर का पारंपरिक आकर्षण ?फौजी बड़ा खान? का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रो. सिद्धार्थ जैन, डा. जितेंद्र यादव, धर्मेंद्र सिंह, सतीश कुमार, पंकज कुमार, राकेश कुमार, भगवान सिंह आदि मौजूद रहे।