मंगलायतन विवि में प्राकृतिक सौंदर्य और सैन्य अनुशासन का संगम

इगलास। मंगलायतन विश्वविद्यालय में बुधवार को पर्यावरण संरक्षण और सैन्य अनुशासन का अद्भुत संगम देखने को मिला। विश्वविद्यालय परिसर में एनसीसी कैडेट्स के साथ पौधरोपण कार्यक्रम हुआ। जिसमें विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों और सैन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति प्रो. पीके दशोरा, कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह, कैंप कमांडेंट कर्नल अजय लुंबा, डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल योगेंद्र सिंह द्वारा पौधरोपण कर की गई। कुलपति ने कहा कि हरियाली प्रकृति का वरदान है, हमें इसे सहेजने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कैडेट्स से अपील की कि वे पर्यावरण के प्रति सजग रहें और अधिक से अधिक पौधे लगाकर प्रकृति को संरक्षित करें। कैंप कमांडेंट कर्नल अजय लुंबा ने कहा वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं, हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। एनसीसी कैडेट्स ने जोश और उत्साह के साथ दर्जनों पौधे रोपे और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

इस मौके पर एनसीसी ग्रुप हेडक्वार्टर, अलीगढ़ से डिप्टी कमांडर कर्नल विनीत त्यागी ने शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने कैडेट्स की ड्रिल, फायरिंग और फिजिकल ट्रेनिंग गतिविधियों का अवलोकन कर उनकी सराहना की। उन्होंने कहा एनसीसी कैडेट्स देश का भविष्य हैं। यह प्रशिक्षण उन्हें नेतृत्व क्षमता, अनुशासन और आत्मनिर्भरता सिखाता है। इस अवसर पर डीन एकेडमिक प्रो. राजीव शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी गोपाल राजपूत, सूबेदार मेजर धर्मेंद्र सिंह, कैंप एजुडेंट लेफ्टिनेंट सतीश कुमार, एनसीसी ऑफिसर पंकज कुमार, भगवान सिंह, राकेश कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।