चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो गिरफ्तार

ऊंचाहार,रायबरेली।शादी समारोह से मोटरसाइकिल चोरी होने की सूचना पर 09 जुलाई को थाना ऊंचाहार पर आदेश कुमार पुत्र महराजदीन निवासी कजराबाद मजरे ऊंचाहार देहातने तहरीर देकर बताया कि वह मोटर साइकिल वाहन संख्या (UP33AU0129) से शादी में गया था।जहां से उसकी मोटरसाइकिल किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई है।कोतवाली में प्राप्त तहरीर के आधार पर बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।ऊंचाहार कोतवाली पुलिस टीम द्वारा 10जुलाई को संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान कोतवाली में पंजीकृत मामले में अनजु कुमार पुत्र संतोष कुमार निवासी पूरे महारानी मजरे चिचौली थाना जगतपुर जनपद रायबरेली,महेन्द्र कुमार पुत्र हरिराम निवासी चांदमऊ मजरे धर्मदासपुर थाना जगतपुर जनपद रायबरेली को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ थाना क्षेत्र के चडरई चौराहे से आप्टा नहर की ओर जाने वाले मार्ग के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरुद्ध थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।