शराब का सफर जारी, तस्कर फिर शिकंजे में! 

चंदौली। जनपद में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अलीनगर पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की संयुक्त टीम ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। लोको कॉलोनी ओवरब्रिज के पास चेकिंग के दौरान तीन शराब तस्करों (जिसमें एक महिला भी शामिल है) को गिरफ्तार किया गया। इनके अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। इस मामले में थाना अलीनगर पर आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

लगातार कार्रवाई के बीच बड़ा सवाल: शराब कहां से आ रही है?

RPF और अलीनगर पुलिस की यह लगातार सफलता निश्चित रूप से सराहनीय है, लेकिन इस हकीकत को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता कि जब भी तस्कर पकड़े जाते हैं, इसका सीधा अर्थ यह है कि शराब की तस्करी अभी भी जारी है।

कार्रवाई हो रही है, लेकिन आपूर्ति की जड़ें अभी भी सुरक्षित हैं। छोटे तस्कर पकड़े जा रहे हैं, लेकिन असली नेटवर्क अब भी सक्रिय

लोगो का कहना है कि शराब तस्करी की इन घटनाओं से यह स्पष्ट है कि कोई न कोई बड़ा नेटवर्क अब भी पर्दे के पीछे सक्रिय है। क्षेत्रीय लोगों की मांग है कि आबकारी विभाग और प्रशासनिक शीर्ष अधिकारी सिर्फ गिरफ्तारी पर नहीं, तस्करी के स्रोत, आपूर्ति रूट और मास्टरमाइंड तस्करों पर भी सख्त अभियान चलाए। तब जाकर ही जिले में शराब तस्करी की जड़ें काटी जा सकेंगी।

पुलिस की कार्यशैली सराहनीय है, लेकिन अब आवश्यकता है संयुक्त खुफिया रणनीति, इंटर-स्टेट समन्वय और बड़े स्तर पर छापेमारी अभियान की। जब तक बड़े सरगनाओं पर कार्रवाई नहीं होती, तस्करी की ये छोटी लहरें बार-बार लौटेंगी।