एम.एस. कंप्यूटर एंड कोचिंग सेंटर की दूसरी ब्रांच की प्रथम वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई

वाराणसी।पंचक्रोशी रोड स्थित श्रीराम पीजी कॉलेज के सामने संचालित एम.एस. कंप्यूटर एंड कोचिंग सेंटर की दूसरी शाखा की प्रथम वर्षगांठ सोमवार को बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निशिकांत दुबे रहे, जबकि विशिष्ट अतिथियों के रूप में प्रमोद त्रिपाठी और श्यामलाल गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन सुव्यवस्थित तरीके से किया गया जिसमें संस्था के शिक्षकगण दिवाकर गिरी, बृजकिशोर गुप्ता और तनू सोनकर ने अहम भूमिका निभाई।

इस अवसर पर मुकेश मौर्य, रोशन मौर्य और शुभम यादव सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। संस्थान के संचालक उमेश जायसवाल ने सभी का स्वागत करते हुए संस्था की उपलब्धियों और भावी योजनाओं की जानकारी दी।

कार्यक्रम का समापन प्रबंधक अजीत मौर्य (एडवोकेट) द्वारा दिए गए धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने सभी अतिथियों, शिक्षकों और प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया।