डीएम-एसएसपी ने कांवड़ यात्रा के दौरान तैयारियों की दी जानकारी

सकुशल कांवड़ यात्रा के लिए 22 क्यूआरटी के साथ ही 156 सीसीटीवी स्थापित

रूट व्यवस्था 02 जोन और 24 सेक्टर में विभाजित, दो शिफ्ट में लगाई गई ड्यूटियां

अलीगढ़ । जिला मजिस्ट्रेट संजीव रंजन ने श्रावण मास में कावंड़ यात्रा के दौरान शहारी क्षेत्र के लिए एडीएम सिटी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए एडीएम प्रशासन को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। विभागीय समन्वय समिति की बैठक कर सड़क, बिजली, पेयजल, साफ-सफाई एवंज ल निकासी के संबंध में पूर्व में ही दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए अपील करते हुए कहा कि अपना पहचान पत्र साथ रखें। भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान न दें। डीजे म्यूजिक सिस्टम को वाहन की बॉडी के भीतर लगाएं और डाक कांवड़ यात्रा के दौरान पैदल यात्रियों का विशेष ध्यान रखा जाए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने बताया कि कावंड़ यात्रा के लिए समस्त रूट व्यवस्था को 02 जोन और 24 सेक्टर में बांटा गया है। सभी प्रकार की ड्यूटियां दो शिफ्ट में लगाई गई हैं। वैकल्पिक मार्ग का चिन्हांकन कर लिया गया है। यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यात्रा के दौरान भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। कांवड़ मार्ग पर 156 सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं एवं 22 क्विक रेस्पॉस टीम (क्यू0आर0टी0) बनाई गई हैं। जिले में प्रमुख 15 शिवालयों पर जलाभिषेक किया जाता है। उन्होंने कांवड़ यात्रा मार्ग व्यवस्था के बारे में बताया कि रामघाट रोड, अतरौली, साधु आश्रम, हरदुआगंज, तालानगरी, क्वार्सी चौराहा, गांधी आई तिराहा, संेटर प्वाइंट, सुभाष चौक, तस्वीर महल, जेल पुल, तहसील तिराहा, सारसौल, नादा से खेरेश्वर। वहीं मथुरा एवं आगरा की ओर जाने वाले कांवड़ यात्री गांधी आई हास्पीटल से दुबे पड़ाव से अचलताल से मदार गेट से हाथरस अड्डा से खिरनी गेट से सासनीगेट होकर जाएंगे।