घरों और रोड पर पानी भराव की समस्या को दिया मुख्य विकास अधिकारी को दिया शिकायती पत्र

रायबरेली।घरों में बरसात के पानी साथ साथ तालाब का गंदा पानी बारिश के मौसमों में घरों और रोड पर भर जाता है।जिसको लेकर बहेलिया समाज ने मुख्य विकास को ज्ञापन देकर समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग की है।ग्राम पंचायत लोहानीपुर मजरे मैदानपुर तहसील व थाना सदर रायबरेली में बरसात के कारण मैदानपुर से पल्टू टांडा जाने वाली रोड व रोड के किनारे बने घरो मे बरसात का पानी भर जाता है।रोड से मिला तालाब जिसमे कुछ घरो का गन्दा पानी व शौचालय का मल मूत्र भी तालाब में जाता है।जब बरसात होती है,तो तालाब का गन्दा पानी रोड व घरो मे भर जाता है।जिससे घरो मे रहने वालों और आने-जाने मे ग्राम वासियों को अत्यधिक परेशानी होती है और कोई दूसरा रास्ता भी नहीं है।तालाब के पानी निकासी न होने से घरों के साथ साथ सड़कों पर भी पानी भरा रहता है।ग्रामीणों की समस्या पिछले कई वर्षों से लगातार बनी हुई है।समस्या को लेकर ग्रामीणों ने हरचंदपुर खंड विकास अधिकारी सहित उच्च अधिकारियो को अवगत कराया है।ग्रामीणों ने पानी निकास की समस्या को पूर्व में ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत अधिकारी से की,किंतु समस्या का समाधान नहीं हुआ।एडवोकेट शिवशंकर बहेलिया ने दिए गए ज्ञापन के माध्यम से बताया कि पिछले कई वर्षों से पानी निकास की समस्या को अधिकारियों को बताया गया किन्तु कोई भी सक्षम अधिकारी मौके पर पहुंचकर समस्या को न देखा और न समझा है।ग्रामीणों ने कहा कि समस्या को जांच कराकर पानी निकास की व्यवस्था की जाएं।