जमीन पर जबरन कब्जा पीड़ित ने कोतवाली में की शिकायत

ऊंचाहार,रायबरेली।नगर के समीप मदारी गंज स्थित धर्मकांटा के मालिक की जमीन पर अवैध अतिक्रमण का विरोध करने पर उनके साथ कुछ लोगों ने गालीगलौज और मारपीट की।आरोपियों ने शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी है।पीड़ित ने कोतवाली में घटना की तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। जिले के लालगंज निवासी रणबीर सिंह सिसोदिया का नगर के मदारी गंज के पास धर्मकांटा लगा है। सिसोदिया का आरोप है कि उनकी भूमि पर कुछ लोग जबरन चार पहिया गाड़ी बनाने का कार्य कर रहे हैं। कई बार मना किया गया। लेकिन सरहंगई कर नहीं मान रहे हैं।बुधवार को जब फिर मना किया तो दोनों लोग गालीगलौज करने लगे और साथियों को बुलाकर मेरे साथ मारपीट की और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी है।पीड़ित ने मामले की तहरीर पुलिस को देकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की गुहार लगाई है।पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है।