हरदोई में दो स्थानों पर लगी आग से मचा हड़कंप, रसोई गैस सिलेंडर और चलते ऑटो में लगी आग, फायर यूनिट की सतर्कता से टला बड़ा हादसा

हरदोई। मंगलवार को जिले में आग की दो अलग-अलग घटनाओं ने अफरा-तफरी मचा दी। कोतवाली देहात और लोनार थाना क्षेत्र में हुई इन घटनाओं में गनीमत रही कि फायर सर्विस की तत्परता के चलते किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई और समय रहते बड़ी दुर्घटना टाल दी गई।

पहली घटना कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम अशगांव अटवा की है। यहां एक घर में खाना बनाते समय रसोई गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। तेज लपटें उठते ही मोहल्ले में हड़कंप मच गया। लोगों ने तत्काल फायर सर्विस को सूचना दी। एफएस हरदोई यूनिट मौके पर पहुंची और तेजी से कार्रवाई करते हुए आग पर नियंत्रण पा लिया। समय रहते आग पर काबू पा लेने से सिलेंडर फटने जैसी गंभीर स्थिति टल गई।

दूसरी घटना थाना लोनार क्षेत्र के ग्राम निजामपुर के पास हुई, जहां चलते ऑटो में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते वाहन में लपटें उठने लगी, जिससे वहां मौजूद लोग भयभीत हो गए। सूचना पर तत्काल पहुंची एफएस सवायजपुर यूनिट ने पूरी सतर्कता के साथ आग बुझाकर स्थिति को संभाला।

दोनों ही मामलों में फायर सर्विस की मुस्तैदी की जमकर सराहना हो रही है। अधिकारियों ने कहा कि उनकी टीमें हर परिस्थिति के लिए तैयार हैं और नागरिकों को भी ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूक रहने की जरूरत है।