प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने के फैसले के खिलाफ अपनी जनता पार्टी ने किया जोरदार प्रदर्शन

रायबरेली।उत्तर प्रदेश सरकार के 27,764 प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने के फैसले के खिलाफ "अपनी जनता पार्टी" ने रायबरेली में जोरदार प्रदर्शन किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने डिग्री कॉलेज स्थित शहीद स्मारक से कलेक्ट्री तक मार्च निकाला और सरकार के फैसले के विरोध में ज्ञापन सौंपा।अपनी जनता पार्टी ने सरकार के फैसले के खिलाफ कड़ा संदेश दिया।पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य के निर्देश पर जिलाध्यक्ष प्रेम चंद्र मौर्य की अगुवाई में प्रदर्शन किया, प्रदर्शन में जिले के कोने कोने से आए कार्यकर्ता मौजूद रहे।ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी उत्कृष्ट मौर्य(अशोक )विशेष रूप से शामिल हुए। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार 27,764 प्राथमिक विद्यालयों को बंद कर नव निहालो के साथ अन्याय कर रही है।इस काले कानून का हमारी पार्टी विरोध करती है।पार्टी के मुखिया स्वामी प्रसाद मौर्य के निर्देश पर मंगलवार को पूरे प्रदेश में सभी मुख्यालयों पर ज्ञापन के माध्यम से इसका विरोध किया जा रहा है।
धरने में पार्टी के युवा मोर्चा,महिला मोर्चा,किसान मोर्चा समेत सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।पार्टी ने साफ किया कि यदि सरकार ने अपना निर्णय वापस नहीं लिया,तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।