हरदोई में सुसाइड की सूचना पर जा रही पुलिस जीप हुई खराब, टोचिंग कर खींचना पड़ा, खराब वाहन पुलिस के लिए खड़ी कर रहे मुसीबतें

हरदोई। जिले में पुलिस विभाग की खराब हो चुकी सरकारी जीपें कानून-व्यवस्था की मजबूती में बाधक बनती जा रही हैं। हाल ही में हरपालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कैखाई में आत्महत्या की सूचना मिलने पर पुलिस टीम रवाना हुई, लेकिन रास्ते में थाने की जीप अचानक खराब हो गई। मजबूरी में पुलिसकर्मियों को जीप को टोचिंग कर खींचना पड़ा। यह पूरी घटना राहगीरों ने मोबाइल में कैद कर ली और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

यह पहला मामला नहीं है जब पुलिस को तकनीकी असुविधा का सामना करना पड़ा हो। जिले के कई थानों में खटारा हो चुकी जीपें वर्षों पुरानी हैं, जिन्हें स्टार्ट करने के लिए कभी धक्का लगाना पड़ता है तो कभी अन्य वाहनों की मदद लेनी पड़ती है। इससे न केवल पुलिस की गति प्रभावित होती है, बल्कि आपात स्थितियों में पहुंचने में भी देरी होती है।

विशेषज्ञों का मानना है कि अपराध नियंत्रण, आपदा प्रबंधन और त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस बल को तकनीकी रूप से सक्षम और संसाधनों से सुसज्जित होना आवश्यक है। हरदोई जैसे बड़े जिले में खराब वाहन पुलिस की साख को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। आम जनता की सुरक्षा और अपराधियों की गिरफ्तारी में तेजी लाने के लिए जिले को जल्द से जल्द नए और आधुनिक वाहनों की आवश्यकता है। प्रशासन को इस दिशा में तत्काल कदम उठाने की जरूरत है।