हरदोई में बच्चों के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट और फायरिंग, कई लोग घायल, वायरल वीडियो आया सामने

हरदोई। पिहानी कोतवाली क्षेत्र के महमूदपुर सरैया गांव में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब बच्चों के मामूली विवाद ने दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट, पथराव और फिर फायरिंग हुई। दिनदहाड़े हुई इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक खुलेआम लाइसेंसी रायफल से फायरिंग करता दिखाई दे रहा है।

घटना की शुरुआत बच्चों के बीच कहासुनी से हुई थी। देखते ही देखते विवाद ने तूल पकड़ लिया और एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पथराव और लाठी-डंडे चलने लगे। तभी एक युवक ने अपनी लाइसेंसी रायफल निकालकर हवा में गोलियां चला दीं, जिससे पूरे गांव में दहशत फैल गई। घटना में एक पक्ष से मोहम्मद हसन, जाफर, व दूसरे पक्ष से मुन्नू और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए हैं। साथ ही धारदार हथियार से हमले की बात भी सामने आई है। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मामले में सीओ हरियावां अजीत चौहान ने बताया कि घटना बच्चों के विवाद को लेकर हुई। एक पक्ष द्वारा लाइसेंसी रायफल से फायरिंग की गई है। तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।