मोहर्रम पर नगर में निकला पारंपरिक जुलूस, युवाओं ने दिखाए करतब

रविवार को मोहर्रम का पर्व शहर में परंपरागत और शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया। नगर के अलग-अलग इलाकों से ताजिए निकले और मुख्य बाजार के मार्गों से होते हुए टेकरी वाली मस्जिद के पास स्थित कुएं तक पहुंचे।

फूला गंज, तेली कुम्हार मोहल्ला, राज नारायण रोड और गांधी चौक से आए ताजिए विजय चौक पर एकत्र हुए। इसके बाद एक साथ जुलूस के रूप में शहर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए आगे बढ़े।

जुलूस के दौरान युवाओं ने अखाड़ों में पारंपरिक खेल और करतब दिखाए, जिन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

समापन स्थल पर सभी ताजिए धार्मिक परंपरा के अनुसार कुएं में पहुंचाकर कार्यक्रम का अंत किया गया। पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था के पूरे इंतजाम किए थे।