मोहर्रम पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश फेल दुकान का सिलिप और शटर तोड़कर लूटपाट करने का प्रयास

बरेली । थाना फरीदपुर क्षेत्र में मुहर्रम पर्व के अवसर पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर के मोहल्ला सहूकारा सर्राफा बाजार में कौशल किशोर अग्रवाल के मकान के सामने बीती रात ताज़िये रखे गए थे माहौल पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा था। रविवार की सुबह समय लगभग 3:30 बजे अचानक दूसरे समुदाय के 3-4 युवकों द्वारा एक कपड़ा व्यापारी के दुकान का सिलिप को तोड़कर शटर पर लोहे की राड एवं डंडों से तोड़ने व लूटपाट करने का प्रयास किया गया। पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गई है। घटना की जानकारी होते ही इलाके में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते हिंदू संगठनों एवं अग्रवाल समाज के लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। लोगों का कहना था कि जब बाज़ार शांतिपूर्ण तरीके से खुला था और माहौल सामान्य था, तब जानबूझकर इस प्रकार की हरकत कर सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश की गई इस घटना को लेकर आक्रोशित अग्रवाल समाज एवं हिंदूवादी संगठनों के लोग घटनास्थल पर ही सड़क पर धरना देकर बैठ गए और पुलिस प्रशासन से नगर का सामाजिक सौहार्द बिगड़ने बाले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने एवं उन्हें गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सीओ संदीप सिंह कोतवाली प्रभारी राधेश्याम ने घटना की गंभीरता को देखते हुऐ भारी पुलिस एवं पीएसी बल के साथ मौके पर पहुँच गए। और पुलिस ने तत्काल इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त तेज कर दी है और दोनों समुदायों से संयम बरतने की अपील की। घटना की जानकारी होते ही व्यापार मंडल के अध्यक्ष भी मौके पर पहुंच गए और पीड़ित व्यापारी से मुलाकात की उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्यवाही की जाए और उन्हें गिरफ्तार किया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा ना हो सके। सूचना मिलते ही एसडीएम फरीदपुर मल्लिका नैन, तहसीलदार सुरभि राय भी पहुंच गई और धरना दे रहे लोगों से वार्ता की और उन्हें समझने का प्रयास किया मगर धरना दे रहे लोगों का साफ कहना था जब तक आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं हो जाता है और उनकी गिरफ्तारी नहीं हो जाती है तब तक किसी प्रकार की कोई वार्ता नहीं होगी और ना ही हम लोग धरने से हटेंगे। थाना फरीदपुर पुलिस ने नगर का सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले मोबिना उर्फ छोटी बहन, अनस पुत्र हबीब उर्फ दया, अल्तमश पुत्र हाजी पप्पू, सलीम आडती का छोटा लड़का व चार-पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और पुलिस ने एक महिला सहित दो लोगों को भी तत्काल गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है। सीओ व एसडीम ने धरना दे रहे लोगों को आरोपियों पर मुकदमा दर्ज होने व तीन लोगों की गिरफ्तारी होने की जानकारी दी तब जाकर मामला शांत हुआ और धरना समाप्त कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही एसपी साउथ अंशिका वर्मा भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच पड़ताल की और उपस्थित पुलिस के अधिकारियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।