जुलूस में सक्रिय रहे सिविल डिफेंस के वार्डन

दिनांक 4 जुलाई 2025 को इमामबाड़ा फतेह अली शाह काला इमामबाड़ा बरेली से कदीमी जुलूस निकल गया जो किला चौकी दूल्हा मियां की मजार जसौली नाला होता हुआ मलूकपुर चौकी इमामबाड़ा फतेह निशान पर पहुंचा जहां अंजुमनों ने इबादत की इसके बाद जुलूस बिहारीपुर होता हुआ कुमार टॉकीज पर पहुंचा यह जुलूस देर रात अपने मुकाम पर पहुंचकर समाप्त हुआ जुलूस में भारी तादाद में पुलिस बल मौजूद रहा साथ ही सिविल डिफेंस के वार्डेनों ने उप नियंत्रक महोदय के आदेश अनुसार जुलूस में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु ड्यूटी की सिविल लाइंस प्रभाग की प्रत्येक पोस्ट के वार्डन अलग-अलग स्थान पर ड्यूटी करते दिखाइ दिए मलिकपुर चौकी पर जुलूस लगभग एक घंटा रुक जहां कहरवान पोस्ट के वार्डन प्रभागीय वार्डन श्री दिनेश यादव जी के नेतृत्व में ड्यूटी करते नजर आए