परशुराम परिषद के जिलाध्यक्ष को किया हाउस अरेस्ट

इगलास। राष्ट्रीय परशुराम परिषद के जिलाध्यक्ष पं. सचिन शर्मा को पुलिस ने शनिवार की रात्रि हाउस अरेस्ट कर लिया। वे इटावा जिले के गांव दादरपुर में हुई घटना के विरोध में जाने की घोषणा कर चुके थे। उनका कहा था कि दादरपुर में सनातन विरोधियों द्वारा भागवत पुराण खंडित की गई है। जिसे वे पुनः स्थापित कराएंगे। इसकी जानकारी मिलते ही हस्तपुर चौकी प्रभारी अनिल कुमार पुलिस टीम के साथ उनके निवास पर पहुंचे और शांति व्यवस्था को देखते हुए उन्हें घर में नजरबंद (हाउस अरेस्ट) कर लिया गया। हालांकि, जिलाध्यक्ष ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए फिलहाल दादरपुर न जाने की बात स्वीकार। इसके बावजूद रविवार दोपहर तक पुलिस टीम उनके घर के बाहर तैनात रही। जिलाध्यक्ष ने बताया कि कहा कि प्रशासन ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। यदि ब्राह्मण समाज को न्याय नहीं मिला, तो आंदोलन खड़ा किया जाएगा।