एनसीसी कैडेट्स को पढ़ाया डा. कलाम के आदर्शों व सैन्य जीवन के मूल्यों का पाठ

अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय में 8 यूपी बटालियन एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के पांचवें दिन कैडेट्स के व्यक्तित्व विकास एवं सैन्य प्रशिक्षण के विभिन्न आयामों पर विशेष ध्यान दिया गया। परेड ग्राउंड में कैडेट्स ने राइफल ड्रिल और मार्च पास्ट में अनुशासन का परिचय दिया। शारीरिक प्रशिक्षण सत्र में ऊंची छलांग, दौड़ और अन्य फिजिकल एक्टिविटीज कराई गई।

कैंप कमांडर कर्नल अजय लूंबा ने पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम के संघर्ष, वैज्ञानिक उपलब्धियों और राष्ट्र सेवा के प्रति समर्पण की भावना पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा हर युवा के भीतर असीम संभावनाएं होती हैं, जिन्हें अनुशासन, परिश्रम और सकारात्मक सोच से साकार किया जा सकता है। कैडेट्स ने डा. कलाम से सीख लेकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का संकल्प लिया। हवलदार हरेंद्र सिंह ने सेना में उपयोग होने वाले हथियारों की गहन जानकारी देते हुए कार्यप्रणाली, रखरखाव, युद्ध में भूमिका को विस्तार से समझाया। हवलदार रोहित वर्गोटी ने मैप रीडिंग का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल योगेंद्र सिंह चौहान ने भारतीय सेना के मूल सिद्धांतों अनुशासन, निष्ठा, समर्पण, साहस, नेतृत्व, टीम भावना, ईमानदारी, देशभक्ति, कर्तव्यपरायणता और आत्मबलिदान के महत्व को सरल शब्दों में समझाया। सभी कैडेट्स ने राष्ट्रीय सेवा के पथ पर अग्रसर होने का संकल्प लिया। इस अवसर पर सूबेदार मेजर धर्मेंद्र सिंह, लेफ्टिनेंट सतीश कुमार, एनसीसी ऑफिसर पंकज कुमार, भगवान सिंह, राकेश कुमार नायक सूबेदार सुनील कुमार आदि थे।