विवादों में रहे थाना प्रभारी को SP ने हटाया, शिकायतों के बाद हुई कार्रवाई

जांजगीर चांपा: काफी समय से विवादों से घिरे बिर्रा थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह को एसपी विजय पांडेय ने आखिरकार पद से हटा दिया है। उन्हें अब मानव तस्कर निरोधक इकाई का प्रभारी बनाया गया है। उनकी जगह दीगर जिले से हाल ही में आमद पाए तेज तर्रार निरीक्षक जय कुमार साहू को बिर्रा थाने की कमान सौंपी गई है।

उल्लेखनीय है कि बीते दो-ढाई वर्षों से बिर्रा थाने में पदस्थ उप निरीक्षक कृष्णपाल सिंह के खिलाफ लगातार गंभीर शिकायतें मिलती रही थीं। रेत उत्खनन, गांजा तस्करी, अवैध शराब बिक्री, जुए के अड्डों को संरक्षण देने जैसे मामलों में उन पर आरोप लगते रहे। इन शिकायतों की गूंज आईजी स्तर तक पहुंच चुकी थी।

विधायक बालेश्वर साहू और उनके करीबी निखिल साव ने इन शिकायतों को लेकर आईजी से मुलाकात की और कार्रवाई की मांग की। आईजी ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी विजय पांडेय को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। इसके बाद एसपी ने तत्काल प्रभाव से कृष्णपाल सिंह को बिर्रा थाना प्रभारी पद से हटाकर एसपी कार्यालय में अटैच कर दिया और उन्हें मानव तस्कर निरोधक इकाई की जिम्मेदारी सौंपी गई।

यह भी ध्यान देने योग्य है कि पूर्व एसपी विवेक शुक्ला के कार्यकाल में लगातार मिल रही शिकायतों के बावजूद किसी थाना प्रभारी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। इसका असर जिले की पुलिसिंग व्यवस्था पर पड़ा और अपराध नियंत्रण में ढिलाई स्पष्ट दिखने लगी थी। मगर वर्तमान एसपी की सख्त कार्यशैली के चलते अब लापरवाह और संदेहास्पद कार्यों में लिप्त अधिकारियों पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है।

बिर्रा थाना प्रभारी पर पहले भी एक हत्या के मामले में एक लाख रुपये लेकर विवेचना में नरमी बरतने का आरोप लगा था, जिससे पुलिस विभाग की छवि को ठेस पहुंची थी। तब भी संबंधित अधिकारियों पर कोई असर नहीं पड़ा था। लेकिन अब स्थितियाँ बदल रही हैं, और ऐसे मामलों में संलिप्त अधिकारी बेनकाब होते जा रहे हैं।

Cutiupdate के लिए समीर खूंटे की रिपोर्ट...