शासकीय चावल-नमक घोटाले का आरोपी गिरफ्तार, लाखों की धोखाधड़ी का खुलासा

थाना चाम्पा पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपी न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

जांजगीर चांपा: चांपा थाना क्षेत्र के बिर्रा रोड स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान में लाखों रुपये मूल्य का शासकीय चावल और नमक गबन करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी सोहन यादव पिता वेतन लाल यादव, उम्र 53 वर्ष, निवासी तहसील ऑफिस के पास, जगदल्ला, थाना चांपा, जिला जांजगीर-चांपा का है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी द्वारा विकासखंड बम्हनीडीह अंतर्गत सहकारी विपणन एवं प्रक्रिया संस्था मर्यादित चाम्पा के अधीन संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान में विक्रेता रहते हुए लगभग ₹16,91,588/- मूल्य का चावल और नमक गबन किया गया था। इस गंभीर आर्थिक अपराध की रिपोर्ट पर 4 मई 2025 को थाना चांपा में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक दर्ज करते हुए धारा 318(4), 316(5) भारतीय न्याय संहिता (BNS) एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3 व 7 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई।

थाना चांपा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को उसके निवास स्थान से पकड़ा। पूछताछ में जब आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया, तो उसे विधिवत गिरफ्तार कर 5 जुलाई 2025 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी चांपा निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता और उनकी टीम की सक्रिय भूमिका रही, जिसकी क्षेत्र में सराहना की जा रही है। स्थानीय प्रशासन से यह अपेक्षा की जा रही है कि खाद्यान्न वितरण प्रणाली में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने हेतु और भी सख्त निगरानी व्यवस्था लागू की जाए।

Citiupdate के लिए समीर खूंटे की रिपोर्ट...