हरदोई में भूसा लेकर लौट रहे युवक को दिनदहाड़े मारी गोली, गंभीर हालत में लखनऊ रेफर, घर में फायरिंग के बाद हमलावर फरार

हरदोई। शहर में शुक्रवार को दिनदहाड़े एक भूसा व्यापारी को गोली मार दी गई। वारदात कोतवाली देहात क्षेत्र के सीतापुर रोड स्थित काली मंदिर के पास हुई। हमले में गंभीर रूप से घायल व्यापारी को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
मूल रूप से खदरा फाटक निवासी 25 वर्षीय शामीन भूसे का व्यापार करता है। परिजनों के अनुसार, शुक्रवार को वह बाइक से इटौली क्षेत्र में भूसा खरीदने गया था और लौटते समय रास्ते में काली मंदिर के पास दुकान पर कुछ सामान खरीदने रुका। तभी वहां तुषार नामक युवक अपने पांच साथियों निहाल, रिंकू, निर्भय व अन्य के साथ आ पहुंचा। आरोप है कि शामीन को देखते ही आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी, जिससे विवाद बढ़ गया।
शामीन ने जब वहां से भागने की कोशिश की, तो हमलावरों ने उसका पीछा कर गोली मार दी। वह मौके पर गिर पड़ा और आरोपी भाग निकले। घायल को तत्काल पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया।
पीड़ित की बहन रोशनी ने आरोप लगाया कि हमलावर गोली मारने के बाद उनके घर भी पहुंचे और वहां फायरिंग की। परिजन घर में छिपकर किसी तरह बच निकले। बताया जा रहा है कि शामीन और हमलावरों के बीच दो-तीन महीने पहले विवाद हुआ था।
सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि हमले की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।