इज्जतनगर मंडल रेलवे प्रशासन द्वारा मथुरा में गोवर्धन परिक्रमा एवं गुरू पूर्णिमा मेला के अवसर चलेगी स्पेशल ट्रेन

इज्जतनगर मंडल रेलवे प्रशासन द्वारा मथुरा में गोवर्धन परिक्रमा एवं गुरू पूर्णिमा मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान रखते हुए 05314/05313 मथुरा जं.-कासगंज-मथुरा जं. एवं 05316/05315 कासगंज-मथुरा-कासगंज मेला विशेष गाड़ियों का संचलन 05 से 12 जुलाई, 2025 तक 8-8 फेरों के लिए निम्नवत करने का निर्णय लिया गया -

फलस्वरूप 05314 मथुरा जं.-कासगंज मेला विशेष गाड़ी मथुरा जं. से 14.20 बजे, मथुरा छावनी से 14.35 बजे, हाथरस सिटी से 15.13 बजे, सिकन्दरा राव से 15.40 बजे, मारहरा से 15.58 बजे प्रस्थान कर कासगंज 16.30 बजे पहुँचेगी। जबकि वापसी में 05313 कासगंज-मथुरा जं. मेला विशेष गाड़ी कासगंज से 16.50 बजे, मारहरा से 17.04 बजे, सिकन्दरा राव से 17.22 बजे, हाथरस सिटी से 17.52 बजे, मथुरा छावनी से 18.50 बजे छूटकर मथुरा जं. 19.35 पहुँचेगी।

05316 कासगंज-मथुरा जं. मेला विशेष गाड़ी कासगंज से 00.30 बजे प्रस्थान कर मारहरा से 00.45 बजे, सिकन्दरा राव से 01.07 बजे, हाथरस सिटी से 01.48 बजे, मथुरा छावनी से 03.00 बजे छूटकर मथुरा जं. 03.15 पहुँचेगी। जबकि वापसी में 05315 मथुरा जं. -कासगंज विशेष मथुरा जं. से 04.50 बजे प्रस्थान कर मथुरा छावनी से 05.05 बजे, हाथरस सिटी से 05.53 बजे, सिकन्दरा राव से 06.15 बजे, मारहरा से 06.35 बजे छूटकर कासगंज 07.00 बजे पहुँचेगी।