सीरत ए इमाम हुसैन कॉन्फ्रेंस का एहतमाम आज।

बरेली। सीरत ए इमाम हुसैन कॉन्फ्रेंस का एहतमाम आज। हर साल की तरह इस साल भी मुहर्रम उल हराम की तारीख 9 बीं शब में सीरत ए हुसैन कॉन्फ्रेंस का एहतमाम किया जा रहा है
जिसमें दूर दराज़ से कई आलिम तशरीफ ला रहे हैं मुरादाबाद शरीफ़ से मौलाना नदीम अख्तर , मौलाना हसनैन साहब बहराइच शरीफ़, मुफ्ती फरियाद हुसैन इमाम जामा मस्जिद, मौलाना मोहम्मद ताहिर रज़ा सीमेंट रोड छोटी मस्जिद, मौलाना हाशिम रज़ा इमाम चौपले वाली मस्जिद तशरीफ़ ला रहे हैं।
आप तमाम लोगों से गुजारिश है कि ज्यादा से ज्यादा लोग सीरत ए हुसैन कॉन्फ्रेंस में तशरीफ़ लायें और शबाब ए दारैन हासिल करें। कॉन्फ्रेंस का एहतमाम दिल्ली मेडिकल स्टोर चौपला नवाबगंज के सामने किया जायेगा। ये जानकारी कमेटी के मो अरशद ने दी।