हरदोई में एसपी नीरज जादौन ने किया मेधावी छात्रों का सम्मान, दी प्रेरणादायक सीख, बोले- सभी देश के प्रति सकारात्मक माहौल बनाने में योगदान दें

हरदोई। स्वामी कल्याणानंद पीजी कॉलेज द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में जनपद के 12वीं कक्षा के मेधावी छात्र-छात्राओं को बाल विद्या भवन में सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने विद्यार्थियों को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

एसपी जादौन ने छात्रों को अनुशासन, समर्पण और आत्मविवेक की सीख देते हुए कहा कि विद्यार्थी में कौए जैसी चतुराई, बगुले जैसा ध्यान, स्वान जैसी कम निंद्रा, अल्प आहार और गृह त्याग की प्रवृत्ति होनी चाहिए। उन्होंने सोशल मीडिया पर देश और प्रधानमंत्री के खिलाफ फैलाए जा रहे नकारात्मक नैरेटिव का मर्यादित रूप से जवाब देने की बात कही। साथ ही विद्यार्थियों से अपील की कि वे देश के प्रति सकारात्मक माहौल बनाने में योगदान दें।

समारोह की अध्यक्षता स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत समन्वयक हर्षवर्धन सिंह ने की। उन्होंने छात्रों से स्वदेशी अपनाकर स्टार्टअप की दिशा में कदम बढ़ाने का आग्रह किया। विशिष्ट अतिथि कीर्ति सिंह, संजीव खरे, अवनीश द्विवेदी समेत अन्य अतिथियों ने भी छात्रों को मार्गदर्शन दिया।

मेधावी छात्रों में अच्युत शुक्ला, दीपेंद्र कुमार, अखिल सिंह, साक्षी सिंह, श्रद्धा देवी सहित कई प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। संचालन कवि श्याम त्रिवेदी ने किया। अंत में हर्षवर्धन सिंह ने सभी अतिथियों व प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया।