दबंगों की दबंगई के सामने प्रशासन बना बौना

आलापुर (अंबेडकरनगर) थानाक्षेत्र राजेसुल्तानपुर में दबंगों की दबंगई के सामने पुलिस प्रशासन बौना साबित हो रहा है और एक के बाद एक घटनाएं विचलित कर रही है ताजा मामले में दबंग दौरान मुकदमा जेसीबी लगाकर घर जमींदोज कर दिया और पीड़ित न्याय के लिए दर दर भटक रहा है। मालूम हो ग्राम मुबारकपुर पिकार के भण्डाभार निवासी भगहू यादव पुत्र राजदेव यादव ने मुख्यमंत्री को भेजे शिकायत पत्र में आरोप लगाया है कि आबादी की जमीन पर विपक्षियों से मुकदमा चल रहा है और न्यायालय सिविल जज के यहां विचाराधीन है लेकिन विवादित जमीन पर मेरे कच्चे मकान को विपक्षी जेसीबी लगाकर गिरा दिया और पुलिस मामले में कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। पीड़ित ने कहा कि 18/5/25 को विपक्षी रामनयन, रामबिचारे, रामसंवारे, रामपियारे सुनील आदि लोगो ने गुंडई दिखाते हुए मेरे घर को दौरान मुकदमा जेसीबी लगाकर गिरा दिया। न्याय के लिए मैंने डायल 112, थानाध्यक्ष, उपजिलाधिकारी, तहसील दिवस में शिकायत पत्र दिया लेकिन विपक्षियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई। परेशान पीड़ित ने मुख्यमंत्री जी को शिकायत पत्र भेजकर न्याय दिलाने की मांग की है।