हरदोई में रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, बेटे पर हत्या का आरोप, पुलिस ने हिरासत में लिया

हरदोई जिले के सैयापुरवा गांव में रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी ओमप्रकाश (62) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह 2021 में रेलवे से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। घटना के समय उनकी पत्नी सुखदेवी अपने मायके गई हुई थी। परिवार के अनुसार, ओमप्रकाश के दो बेटे पवन और राजू हैं।
मृतक की पत्नी सुखदेवी ने अपने बड़े बेटे पवन पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि पवन पिछले कुछ समय से पैतृक घर को बेचने की जिद कर रहा था, लेकिन ओमप्रकाश इसके खिलाफ थे। इस मुद्दे को लेकर पिता-पुत्र के बीच अक्सर विवाद होते थे। परिजनों का मानना है कि इन्हीं मतभेदों के चलते पवन ने अपने पिता की हत्या कर दी।
सूचना मिलने पर कोतवाली शहर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शहर कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।
सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि पुलिस को दोपहर 12 बजे सूचना मिली कि एक बुजुर्ग का शव उसके घर में पड़ा है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। फिलहाल आरोपी बेटे पवन को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही हैं।