चिन्मया विद्यालय एनटीपीसी में 97.4 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण प्रियांशी शुक्ला

12वीं बोर्ड परीक्षा में प्रियांशी शुक्ला ने 97.4% अंकों के साथ साइंस स्ट्रीम में टॉप किया

ऊंचाहार,रायबरेली।एनटीपीसी ऊँचाहार स्थित चिन्मया विद्यालय ने 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।कुल 80 छात्रों में से 77 छात्रों ने 60% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।जो विद्यालय की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का प्रमाण है।साइंस स्ट्रीम में प्रियांशी शुक्ला पुत्री श्री आशुतोष शुक्ला ने 97.4% अंकों के साथ विद्यालय टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया।वहीं कॉमर्स स्ट्रीम में शिवांश अग्रहरि पुत्र श्री अखिलेश कुमार गुप्ता ने 94.6% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।विद्यालय के 34 छात्र-छात्राओं ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। शीर्ष 10 स्कोरर्स में शामिल छात्रों में प्रियांशी शुक्ला ? 97.4%,दीक्षा शुक्ला ? 96%,शिवांश अग्रहरि ? 94.6%,महक ? 92%, हैप्पी पाल ? 91.6%,शांभवी ? 91.6%,अन्या जायसवाल ? 90.4%,किंजल अग्रहरि ? 90.2%,आदित्य त्रिपाठी ? 90.2%,सौम्या मिश्रा ? 90.2% प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।जबकि 10वी मे अर्णव अविरल छात्रों ने 98.8% प्रतिशत के साथ टॉपर रहा और वेदांत अग्रहरि 97.7% प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान पर रहा। विद्यालय परिवार ने इन विद्यार्थियों की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।