चोर समझ कर युवक की पीट पीट कर हत्या 

रायबरेली।बीते बुधवार की रात ग्रामीणों ने चोर समझकर युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी।जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।जिसके संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि गुरुवार 02 की सुबह थाना ऊंचाहार क्षेत्रांतर्गत ईश्वरदासपुर हाल्ट के पास रेलवे ट्रैक से करीब 20 फीट की दूरी पर एक अज्ञात शव मिला।जिसकी शिनाख्त हरिओम पुत्र गंगादीन उम्र करीब 38 वर्ष निवासी तरावती का पुरवा कोतवाली फतेहपुर जनपद फतेहपुर के रुप में हुई।पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया।सोशल मीडिया पर मारपीट की वायरल वीडियो के आधार पर थाना ऊंचाहार पर बीएनएस अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा मारपीट करने वाले 06 युवको को पुलिस हिरासत में लिया गया है।अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।वही पुलिस प्रशासन ने आम जन मानस से अपील की है कि संदिग्ध स्थितियों में पुलिस को सूचना दें,कानून अपने हाथ में न लें।