बॉलीवुड एक्टर गौरव कुमार ने रायबरेली में ‘शिनचेन कैफे’ का किया दौरा, समाजसेवी पंडित राहुल दीक्षित के घर पर किया रात्रिभोज

कैफे से शुरू हुई मुलाकात,घर तक पहुँची बातचीत गौरव कुमार ने दी सामाजिक कार्यों की सराहना


रायबरेली। बॉलीवुड अभिनेता गौरव कुमार ने हाल ही में रायबरेली स्थित शिनचेन कैफे का दौरा किया,जहाँ उनकी मुलाकात समाजसेवी पंडित राहुल दीक्षित से हुई। गौरव कुमार विशेष रूप से कैफे देखने पहुँचे थे और वहाँ उन्होंने राहुल जी के कार्यों की सराहना की।गौरव कुमार एक बेहतरीन अभिनेता हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत और अभिनय से बॉलीवुड में खास पहचान बनाई है।उनकी फिल्में दर्शकों को काफी पसंद आती हैं और युवा वर्ग के बीच उनका खास क्रेज है।कैफे पर पहुँचने के बाद गौरव कुमार ने कहा,
यह शिनचेन कैफे बहुत अच्छी सोच है।आपने बच्चों के लिए इतना सुंदर और सकारात्मक माहौल तैयार किया है, यह देखकर बहुत अच्छा लगा। आपकी सोच वाकई में सराहनीय है।इसके बाद, पंडित राहुल दीक्षित ने गौरव कुमार को अपने घर पर रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया। गौरव कुमार राहुल जी के आवास पर पहुँचे, जहाँ उन्होंने परिवार से मुलाकात की और साथ में भोजन किया।पंडित राहुल दीक्षित ने कहा गौरव जी का सादगी और सम्मान से भरा व्यवहार दिल को छू गया। जब ऐसे कलाकार हमारे प्रयासों को सराहते हैं तो वह हमारी प्रेरणा बनते हैं।यह मुलाकात सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है और लोगों के लिए प्रेरणादायक बन गई है।