मिस्टर फेयरवेल बने बाॅबी, मिस फेयरवेल बनीं चेतना

अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ एप्लाइड साइंस में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जूनियर विद्यार्थियों ने अपने सीनियर साथियों को विदाई दी। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से की गई।

विभागाध्यक्ष प्रो. मनीषा शर्मा ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह फेयरवेल केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि यादों का एक सेतु है, जो जीवन भर जोड़े रखेगा। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि विद्यार्थियों की रचनात्मकता और ऊर्जा सराहनीय है। कार्यक्रम में गीत, नृत्य और संगीत की प्रवाहित त्रिवेणी ने समां बांध दिया। हर प्रस्तुति पर दर्शकों ने तालियों की गूंज से उत्साहवर्धन किया। फेयरवेल समारोह के अंत में मिस्टर फेयरवेल के खिताब से बाॅबी सिंह और मिस फेयरवेल के खिताब से चेतना सिंह को नवाजा गया। सभी विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न के रूप में उपहार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में डा. पूनम रानी, डा. स्वाति अग्रवाल, डा. हिबा इस्लाही, डा. प्रभात बंसल, डा. सौरभ गुप्ता, डा. नीलम सिंह, डा. रोबिन वर्मा, डा. मनीष राव, श्रेष्ठ उपाध्याय आदि थे।