एसओजी सर्विलांस व थाना डीह पुलिस को मिली कामयाबी,चोरी की आठ मोटर साइकिल के साथ गिरोह के सात सदस्यों को पकड़ा

रायबरेली।एसओजी/सर्विलांस व थाना डीह की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा बाइक चोरी करने वाले
गिरोह के 07 सदस्यों सहित को 08 मोटरसाइकिलो को बरामद किया गया।घटना थाना मिलएरिया क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सन्दीनागिन में अज्ञात चोरों द्वारा 22अप्रैल को अरुन कुमार की बाइक चुरा ली गयी थी।जिस संबंध में थाना मिलएरिया पर बीएनएस अभियोग पंजीकृत किया गया था।थाना जगतपुर क्षेत्र अन्तर्गत केवलपुर बरैय्या में 21अप्रैल को लवकुश के पिता की मोटरसाइकिल अज्ञात चोरो द्वारा चुरा ली गयी थी।जिसके संबंध में बीएनएस अभियोग पंजीकृत किया गया था तथा थाना कोतवाली नगर क्षेत्र अन्तर्गत शहजादा कोठी से11अगस्त 2024 को पति की मोटरसाइकिल अज्ञात चोरो द्वारा चुरा ली गयी थी।जिसके संबंध में बीएनएस अभियोग पंजीकृत किया गया था।टीमें गठित कर मोटरसाइकिल की बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहे थे।पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में अपराध एवं
अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के तहत 04 मई रविवार को थाना डीह व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा कुल तीनों अभियोगों का सफल अनावरण करते हुए कुल 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।जिसमें शिवबरन,सुरेन्द्र,सुनील, विमलेश को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के बघोला पुल से चोरी की 02 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।जिनकी निशानदेही पर चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ी मो0शमीम व मो0असलम तथा गैंग का एक अन्य साथी अभियुक्त अंकित को थाना क्षेत्र के ग्राम कोल के पास अर्धनिर्मित दुकान में चोरी की 06 मोटरसाइकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया है।माल बरामदगी के आधार पर उपरोक्त अभियोगों में बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी।अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही करते
हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।पकड़े गए लोगों ने मिलकर बताया कि मोटरसाईकिलें चोरी करने का काम करते है तथा चोरी की हुई मोटरसाइकिलें कबाड़ी को बेच देते है।पुलिस द्वारा गहनता से पूछताछ करने पर बताया गया कि साहब हम लोगो का एक गैंग है।हम लोग मिलकर जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शादी समारोह/कार्यक्रम व घर के बाहर खड़ी उन मोटरसाइकिलों को चोरी करते थे।जो किसी भी चाभी से आसानी से खुल जाती थी।उन्हें चोरी करने का काम करते है तथा कबाड़ी मो0 शमीम व मो0 असलम उर्फ बबलू को बेच देते है।बेचने से प्राप्त रूपयो को आपस में बांट लेते है।जिससे अपना खर्चा चलाते है।मोटरसाइकिलों के संबंध में पूछा गया तो अभियुक्त शिवा मोटरसाइकिल मिस्त्री है बताया
कि 22 अप्रैल को अपने साथी सुरेन्द्र यादव उपरोक्त के साथ मिलकर थाना मिलएरिया क्षेत्र अन्तर्गत सन्दीनागिन में एक समारोह से एक बाइक चोरी की थी।जिसके संबंध में थाना मिलएरिया पर बीएनएस
अभियोग पंजीकृत है।अभियुक्त अंकित ने बताया कि 11 अगस्त 2024 को उसने थाना कोतवाली नगर क्षेत्र अन्तर्गत से एक मोटर साइकिल चोरी की थी।जिसके संबंध में थाना कोतवाली नगर पर बीएनएस अभियोग पंजीकृत है।अभियुक्त सुनील ने बताया कि उसने अपने साथी सुरेन्द्र के साथ मिलकर थाना जगतपुर क्षेत्र अन्तर्गत केवलपुर बरैय्या से एक मोटरसाइकिल चोरी की थी।जिसके संबंध में थाना जगतपुर पर बीएनएस अभियोग पंजीकृत है।रविवार 04 अप्रैल को हम लोग बघोला पुल पर खड़े होकर दोबारा
चोरी करने की योजना बना रहे थे की तभी पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया और हमारी निशान देही पर 06 अन्य मोटरसाइकिल बरामद कर व कबाड़ी मो0 शमीम व मो0 असलम तथा अंकित यादव को पकड़ लिया।