हरदोई में दो युवतियों ने साथ में शादी न होने पर दी आत्महत्या की धमकी, तीन दिन पहले घर से लापता हुई थी, पुलिस ने किया बरामद

हरदोई जिले के शाहाबाद कस्बे से तीन दिन पूर्व अलग-अलग मोहल्लों से लापता हुई दो युवतियों को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया। कोतवाली पहुंची दोनों युवतियों ने आपस में विवाह करने की बात कही। विवाह न करने देने पर अपनी जान देने की बात बेखौफ होकर कह डाली। युवतियां पिछले एक साल से रिलेशनशिप में रह रही थी।�
वाकया शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र का है कोतवाली क्षेत्र के एक पुलिस चौकी के निकट की रहने वाली हिंदू परिवार की लड़की और सिनेमा हॉल के सामने एक मोहल्ले की रहने वाली दूसरी लड़की अचानक एक ही समय 26 अप्रैल को लापता हो गई। पुलिस को सूचना दी गई सूचना के बाद पुलिस सक्रिय हुई और लड़कियों को बरामद कर लिया गया। बरामद लड़कियों से प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार राय ने जब लापता होने का कारण पूछा तो दोनों का उत्तर सुनकर पुलिस सकते में आ गई। दोनों ने एक सुर में बताया कि वह आपस में विवाह करना चाहती हैं। युवतियों में से एक युवती ने अपने को लड़का बता कर दूसरी युवती से शादी करने की बात कही। पुलिस तथा युवतियों के परिजनों ने दोनों को समझने का काफी प्रयास किया लेकिन युवतियां मानने को तैयार नहीं हुई। दोनों ने एक साथ विवाह न होने पर जान देने की बात कही तो पुलिस सन्न रह गई। युवतियों का कहना है कि वह पिछले एक साल से रिलेशनशिप में रह रही है। दोनों युवतियां एक तंबाकू फैक्ट्री में तंबाकू भरने का काम करती थी। दोनों ही मध्यम परिवार से ताल्लुक रखती हैं। तंबाकू भरने के दौरान ही दोनों में दोस्ती हुई जो प्यार में बदल गई। युवतियों के अनुसार वह पिछले एक साल से रिलेशनशिप में रह रही हैं और इसीलिए वह शादी करने के उद्देश्य से घर से लापता हो गई थी। तीन दिन तक दोनों एक साथ रही और पति-पत्नी की तरह उन्होंने एक दूसरे से व्यवहार किया। फिलहाल पुलिस दोनों के खिलाफ कार्रवाई करने का मन बना चुकी है।