देवेश नेत्र केन्द्र भवानीगढ़ पर निःशुल्क नेत्र शिविर आज 

अमित श्रीवास्तव

शिवगढ़ रायबरेली। नगर पंचायत के दामोदर खेड़ा शिवगढ़ रोड स्थित भवानीगढ़ चौराहे के निकट देवेश नेत्र केन्द्र पर सोमवार को निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं निदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। देवेश नेत्र केन्द्र के चीफ़ डॉ महेश्वर सिंह ने बताया कि नेत्र परीक्षण शिविर में मरीजों की नेत्र सम्बन्धी सभी जांचे निःशुल्क की जाएंगी व दवाएं वितरित की जाएंगी l साथ ही अत्यंत कम मूल्य पर मरीजों को चश्मा उपलब्ध कराया जायेगा। ऑपरेशन हेतु चिन्हित आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों का ऑपरेशन आयुष्मान कार्ड द्वारा किया जाएगा, बिना कार्ड वाले मरीजों का ऑपरेशन भी अत्यन्त कम मूल्य पर किया जाएगा, ऑपरेशन हेतु चिन्हित मरीजों को उनके घर तक निःशुल्क आवागमन की सुविधा प्रदान की जाएगी।