बेदर्दी से पशुओं को ले जा रही पिकअप को पकड़कर ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले 

अमित श्रीवास्तव

शिवगढ़ रायबरेली। प्राप्त जानकारी के अनुसार पशु बाजार पलिया सुबेहा बाराबंकी से पिकअप में 6 भैंसों को ठूस ठूस कर एक पिकअप में लादकर रायबरेली के थुलेंडी बछरावां ले जाया जा रहा था इस दौरान शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बाराबंकी रायबरेली बॉर्डर पर स्थित कुम्भी पुलिस सहायता बूथ के सामने से पिकअप गुजरी जहां से आसानी से यह पिकअप बचकर निकल आई लेकिन कुम्भी के पास ग्रामीणों ने देखा कि एक पिकअप पर 6 पशु बेदर्दी से लदे हुए है। जिसमें एक भैंस के खून निकल रहा था, लोगों से यह दर्द देखा नहीं गया कुम्भी के पास मौजूद दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने पिकअप को रोकने का प्रयास किया लेकिन पिकअप चालक ने पिकअप न रोक कर पिकअप भगा ली गांव के लोगों ने पिकअप का पीछा किया तरौंजा के पास किसी तरह गांव के लोगों ने पिकअप रुकवाया तो देखा कि कुछ भैंस बुरी तरह से घायल थी खून भी निकल रहा था लोगों से रहा नहीं गया उन्होंने पुलिस को फोन किया मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक सहित पिकअप और भैंस को थाने में लेकर गई, ग्रामीणोंने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की, पुलिस ने काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन लोग नहीं माने पुलिस के मुकदमा दर्ज करने के आश्वासन के बाद वहां पर लोग शांति हुए। ग्रामीण पिंटू सिंह, सनत सिंह, अमन त्रिवेदी, करन सिंह, चमन त्रिवेदी, अक्षय त्रिवेदी, भानू सिंह यश त्रिवेदी आदि लोगों ने बताया कि पिकअप में 6 भैंसे ठूस ठूस कर ले है जा रही थी जिसमें एक भैंस घायल भी थी उसका खून भी निकल रहा था जब हम लोगों ने पिकअप रुकवाने का प्रयास किया तो पिकअप चालक ने पिकअप नहीं रोकी तो हम लोगों ने तरौजा के पास पीछा कर पिकअप को रोक कर पुलिस हवाले कर दिया गया है पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया है। यदि पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया कोई कार्रवाई नहीं की तो हम लोग आगे शिकायत करेंगे। इस बारे में उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि जिस हिसाब से ग्रामीणों ने तहरीर दी है उसी के हिसाब से मुकदमा दर्ज किया जाएगा।