हरदोई में पीके पान प्रोडक्ट्स पर जीएसटी टीम की छापेमारी, भारी फर्जीवाड़े के सुराग, तीन साल पहले भी हो चुकी हैं कार्रवाई

हरदोई के नघेटा रोड स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में शनिवार को लखनऊ से आई जीएसटी टीम ने पीके पान प्रोडक्ट्स पर बड़ी कार्रवाई की। फैक्ट्री के मालिक प्रवीण अवस्थी पर जीएसटी चोरी की गंभीर शिकायतें मिलने के बाद ज्वाइंट कमिश्नर के नेतृत्व में यह छापेमारी की गई। आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों और भारी पुलिस बल के साथ पहुंची टीम ने फैक्ट्री का चारों ओर से घेराव कर दस्तावेजों की गहन जांच शुरू कर दी।

सूत्रों के मुताबिक, विभाग को फर्जी बिलिंग और बिना चालान के माल के भारी लेनदेन का संदेह है। इसी क्रम में कर्मचारियों से पूछताछ भी की जा रही है और दस्तावेजों तथा डिजिटल रिकॉर्ड्स की बारीकी से जांच हो रही है।

गौरतलब है कि इससे पहले 2 मार्च 2022 को भी अवस्थी ब्रदर्स के विभिन्न ठिकानों पर जीएसटी विभाग ने छापेमारी कर महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए थे। ताजा कार्रवाई के बाद जिले के व्यापारिक समुदाय में हलचल मच गई है। कारोबारी अब जीएसटी विभाग की आगे की रणनीति और संभावित कार्रवाइयों पर नजर टिकाए हुए हैं।

फिलहाल फैक्ट्री में जांच-पड़ताल और पूछताछ का दौर जारी है, और जल्द ही विभाग द्वारा औपचारिक बयान जारी किए जाने की संभावना हैं।