लेखनी को माध्यम बनाकर देश निर्माण में सहभागी बने विद्यार्थी

इगलास मंगलायतन विश्वविद्यालय के मानविकी संकाय एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में अतिथि व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। जिसमें ?सशक्त सोशल मीडिया से युवाओं में राष्ट्रीय स्वाभिमान का बोध? विषय पर व्याख्यान हुआ। शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।

मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार राज नारायण सिंह ने प्रेरणादायक वक्तव्य में क्रांतिकारियों के जीवन संघर्ष और देशभक्ति की अनेक सच्ची घटनाओं के माध्यम से विद्यार्थियों को देश निर्माण में सहभागी बनने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि देश सेवा के लिए लेखनी सबसे अचूक हथियार हैं। विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे सोशल मीडिया का सदुपयोग करते हुए करियर के साथ लेखनी को भी देश निर्माण में अपना माध्यम बनाएं। कार्यक्रम की रूपरेखा डा. संतोष गौतम ने प्रस्तुत की। अतिथि का परिचय योगेश कौशिक ने कराया। व्याख्यान को विद्यार्थियों ने प्रेरणादायक एवं उपयोगी बताया। अतिथि को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। आभार व्यक्त डा. सोनी सिंह व संचालन वीर प्रताप सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रो. सिद्धार्थ जैन, प्रो. प्रदीप कुमार, डा. अशोक उपाध्याय, डा. पूनम रानी, डा. दीपशिखा सक्सेना, डा. रोबिन वर्मा, मयंक जैन, याशिका गुप्ता आदि थे।