हरदोई में भाजपा नेता के समर्थन में नारे लगाने वाले पुलिसकर्मी पर गिरी गाज, एसपी ने किया निलंबित, जिलाध्यक्ष के जिंदाबाद में लगाए थे नारे

हरदोई में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने हरदोई पुलिस विभाग में हलचल मचा दी है। वीडियो में एक पुलिसकर्मी को भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन के पक्ष में नारे लगाते देखा गया, जिसके बाद समाजवादी पार्टी ने इसे अनुचित करार दिया और मामले में कार्रवाई की मांग की। मामले में एसपी हरदोई ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया।

वायरल वीडियो में दिखाई देने वाला पुलिसकर्मी भूपेंद्र चौहान (पीएनओ 190593854) भाजपा जिलाध्यक्ष की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात था। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद मामला गंभीरता से लिया गया। क्षेत्राधिकारी लाइन द्वारा वीडियो की पुष्टि के पश्चात रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिसके आधार पर एसपी हरदोई ने भूपेंद्र चौहान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

प्रेस नोट के अनुसार, उक्त पुलिसकर्मी के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। साथ ही, जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को यह निर्देशित किया गया है कि वे अपने कर्तव्यों के प्रति पूर्ण निष्ठा और निष्पक्षता बरतें। भविष्य में ऐसी किसी भी लापरवाही या अनुशासनहीनता पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एसपी नीरज कुमार जादौन की यह कार्रवाई दर्शाती है कि पुलिस प्रशासन किसी भी राजनैतिक पक्षपात को बर्दाश्त नहीं करेगा और सार्वजनिक आचरण में अनुशासन सर्वोपरि रहेगा।