मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गंगानगर में की जनसुनवाई, सरसों खरीद की शूरु, शिवपुर हैड का किया निरीक्षण 

श्रीगंगानगर से राकेश मितवा

श्रीगंगानगर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने हनुमानगढ़ एवं श्रीगंगानगर जिले के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन आज गंगानगर के केएलएम होटल में जन सुनवाई कर उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति की समस्याओं को सुना तथा अधिकारियों को उनके उचित निस्तारण के लिए निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, ऊर्जा एवं ग्रामीण विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं को सुना तथा कई परिवेदनाओं का मौके पर ही निस्तारण किया। इस अवसर पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा, जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत, ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल नागर सहित अन्य जनप्रतिनिधि और आमजन उपस्थित रहे
जनसुनवाई के बाद मुख्यमंत्री ने धानमंडी में सरसों की सरकारी खरीद की। शुरुआत कर किसानों v व्यापारियों की सभा को संबोधित किया । इस मौके पर विधायक जयदीप बिहाणी ने मुख्यमंत्री का स्वागत कमल पुष्य की मालसी करते हुए इन्हें विशिष्ट गदा भेंट की ,अपने स्वागत भाषण में बिहानी ने कहा कि श्रीगंगानगर को दी गई उनकी सौगातों से यहां का आमजन किसान व्यापारी अभिभूत है।यहां आम जन को संबोधित करते हुए सीएम ने तीनों नहर परियोजनाओं के लिए पर्याप्त धनराशि देने के साथ साथ मिनी सचिवालय के निर्माण के लिए 40 करोड़ का बजट देने की बात कही।

इसके बाद सीएम शर्मा ने अपने तूफानी दौरे के दौरान गंगनहर परियोजना के शिवपुर हैड का किया, निरीक्षण में अंतिम छोर तक भरपूर नहरी पानी पहुंचाने के लिए राज्य सरकार के कार्यों के बारे में चर्चा । यहां स्थानीय सादुलशहर विधायक गुरवीर बराड़ ने सीएम का स्वागत करते हुए नहरी तंत्र के बारे बताए हुए सिंचाई पानी को लेकर किसानों की समस्याएं रखी।

आईजीएनपी, भाखड़ा नहर और गंगनहर प्रणाली के सुदृढ़ीकरण के लिए दोनों बजट में किए महत्वपूर्ण प्रावधान करने की बात कही


मुख्यमंत्री ने शिवपुर हैड का निरीक्षण करने के पश्चात कहा कि राज्य सरकार किसानों की खुशहाली और कृषि उत्पादन में वृद्धि के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। सिंचाई व्यवस्था को बेहतर बनाना सरकार की प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर है ताकि अंतिम छोर पर स्थित खेतों तक भी पर्याप्त नहरी पानी पहुंचा कर किसानों को लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने कहा कि
गंगनहर में होंगे 1195 करोड़ के कार्य, टेल रीच पर मिलेगा पूरा पानी